World Boxing में मिलेगी जीत, Sarita, Neeraj और Lovlina से है उम्मीद | Quint Hindi

2019-10-03 41

महिलाओं की World Boxing Championship की शुरुआत 3 अक्टूबर से Russia में हो रही है. इस चैंपियनशिप में भारत की उम्मीदें 6 बार की World Champion Mary Kom से तो हैं ही, साथ ही पूर्व चैंपियन Sarita Devi पर भी बड़ी जिम्मेदारी है. इनके अलावा पिछले बार की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना और पहली बार उतर रही Neeraj Phogat पर भी निगाहें हैं.